विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
-भारत को आजादी दिलाने में छात्रों व युवाओं ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- शाही
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग 9 से 12 जून तक आयोजित किया गया। वर्ग का शुभारंभ अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय तथा प्रांत मंत्री गौरी दुबे द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माँ एवं विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। वर्ग का समापन रविवार को हो गया।
अभ्यास वर्ग के उद्धघाटन सत्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजशरण शाही ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आजादी दिलाने में छात्रों व युवाओं ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण व भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए 1949 में अभाविप की स्थापना हुई थी। प्रांत अध्यक्ष डॉ० अमित अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा विद्यार्थी परिषद ने सदैव राष्ट्रहित में कार्य किए। पूर्व में विद्यार्थी परिषद द्वारा अलगाववाद व देश विरोधी ताकतों को रोकने के लिए मेरा घर भारत, कश्मीर चलो आंदोलन, कैंपस शिक्षाओं में सुधार के लिए सेव कैंपस मूवमेंट जैसे महत्वपूर्ण आंदोलन किए हैं।
वर्ग के दूसरे दिन अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० भूपेंद्र सिंह ने विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। विविध सत्रों में कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति के बारे में प्रशिक्षित किया गया। वर्ग में कार्यकर्ताओं को आंदोलन करना, निधि समर्पण, सोशल मीडिया, नारा लेखन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे दिन चर्चा सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रम की योजना का विषय कार्यकर्ताओं के बीच रखा। वर्ग के अंतिम दिन रविवार को प्रांत मंत्री गौरी दुबे ने परिषद के कार्य एवं व्यवहार पर प्रकाश डाला।
समापन समारोह में प्रांत अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल द्वारा नवीन दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें मथुरा से सचिन शर्मा को मथुरा विभाग के सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
वर्ग में 286 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मथुरा से 22 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मथुरा से डॉ. राकेश चतुर्वेदी, विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, अमित तायल, उमेश शर्मा, नीति शर्मा, अमन शर्मा, नयन शर्मा, निशांत ठाकुर, नेत्रपाल, गौरव सैनी, गरिमा शर्मा, भावना शर्मा, भारती यादव, वंदना नागर, खुशबू खान, राधा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।