हिंदुओं की फ्रंट लाइन है सिख समाज – रघुवीर सिंह
गुरुनानक देव जी अपने सनातन धर्म से ही सिख पंथ की स्थापना की – विष्णु शर्मा
मथुरा। गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा के विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने पूरे महमगर में साइकिल रैली का आयोजन किया।
सभी दस नगरों के अलग अलग स्थानों से भारत माता की जयघोष के नारों के साथ विद्यार्थियों ने रैली आरम्भ की व योजनानुसार भूतेश्वर चौराहे पर सभी अलग अलग दिशाओं से एक साथ आकर मिले।
भूतेश्वर चौराहे से करीब 2 सैकड़ा साइकिल सवार नारे लगाते हुए कृष्णा नगर गुरुद्वारे पहुंचे, जहां गुरद्वारे के प्रधान रघुवीर सिंह ने सबका स्वागत किया।
विधार्थियीं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, एवं लंगर खाया व बाद में गुरुबानी भी सुनी।
गुरुबानी के बाद रघुवीर जी ने विधार्थियों को बताया कि गुरुनानक देव जी ने सिख पंथ की स्थापना हिन्दू धर्म को संकटों से बचाने के लिए की गई थी, उन्होंने सिख धर्म को हिंदुओं की फ्रंट लाइन भी कहा।
कार्यक्रम में बाद में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु शर्मा ने बताया सिख धर्म भी अपने सनातन धर्म का ही एक अंग है।
रैली में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक गोविंद, कार्यवाह संजय, महमगर कार्यवाह, शिवकुमार, तेजस्व, प्रचारक मयंक, संदीप, श्रीराम, वेदांत, अनन्त, दुष्यंत, रवि, मोहनदास, दक्ष, राहुल, पवन, बादल, शिवि, सोनू आदि उपस्थित थे।