मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजय दशमी पर विजयादशमी एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर मथुरा पर मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम कर शस्त्र पूजन किया गया। दीनदयाल नगर के संघचालक राजेश चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय शर्मा ने शस्त्रों का पूजन किया।
तेजा दशमी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्राचार्य अजय शर्मा ने कहा कि विजयादशमी का पर्व शक्ति का प्रतीक है। आज के दिन अधर्म पर धर्म की विजय हुई एवं असत्य पराजित हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने अत्याचारी एवं दुष्टों से समाज को मुक्त कराया। संयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भी संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार ने आज ही के दिन विजयादशमी को नागपुर में की। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयदशमी के पर्व को धूमधाम से मनाता है। शस्त्र पूजन कार्यक्रम के पश्चात नगर के स्वयंसेवको ने पूर्ण गणवेश में नगर के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन किया। विकास बाजार से प्रारंभ हुआ संचलन आगरा रोड, होली गेट,छत्ता बाजार ,विश्राम बाजार ,राजा घाट ,प्रयाग घाट, बंगाली घाट होते हुए आर्य समाज रोड,सरस्वती शिशु मंदिर पर ही समाप्त हुआ।पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर हाथ में दंड लाठी लेकर चल रहे थे । स्वयं सेवकोंका अनुशासन देखते ही बनता था ।अनेक स्थानों पर नागरिकों द्वारा संचलन पर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में गढ़ गीत अनिल पाठक एवं अमृत वचन गोविंद ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक दिलीप गुप्ता रहे। एकल गीत कमल किशोर अग्रवाल ने एवं परिचय अजय अग्रवाल ने रखा। पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में संघ के महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ,नगर के महापौर मुकेश आर्यबंधु, भुवन भूषण कमल ,नरेंद्र सैनी ,पार्षद हेमंत अग्रवाल ,पार्षद रामदास चतुर्वेदी, रामकृष्ण चतुर्वेदी, गौरव जैन, दिनेश पांडे, मदन मोहन श्रीवास्तव ,जयकेशव , हेमकिशोर, रामवीर यादव,श्रीओम सहित अनेकों स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि के साथ हुआ।