–कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में स्नान के दौरान जिला प्रचारक से हुई थी पुलिसकर्मियों की झड़प
-चुंगी चौराहे पर दो पुलिसकर्मियों से मारपीट, जिला संयुक्त चिकित्सालय पर हंगामा कर रहे भाजपाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
-पूरी वृंदावन कोतवाली को निलंबित करने की मांग को लेकर भाजपाईयों ने किया अनशन

मथुरा/वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच हुई कहासुनी ने टकराव का रूप ले लिया। भाजपाई पुलिसकर्मियों पर आक्रामक हुए तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। इससे कुछ युवा भाजपाई घायल हो गए। बाद में महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल और जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के साथ भाजपा विधायक भी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच गए और पूरी वृंदावन कोतवाली को निलंबित करने की मांग को लेकर अनशन शुरु कर दिया।
शनिवार को वृंदावन में आयोजित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के दौरान वृंदावन जिला के प्रचारक मनोज कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्नान करने गए थे। वहां स्नान के दौरान जिला प्रचारक का तैनात पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। मामला इतना बढ़ गया कि सीएफओ, मेला अधिकारी और सीओ आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली आ गए। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहां नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसी बीच चुंगी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट भी हो गई। कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हेलमेट से हमला कर दिया।
दूसरी ओर कोतवाली से मनोज कुमार और एक अन्य कार्यकर्ता को मेडिकल के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। वहां एक वार्ड ब्वॉय ने मास्क लगाने को कहा तो एक भाजपा कार्यकर्तर ने उसे थप्पड़ मार दिया। बीच बचाव कर रहे एक दरोगा को भी धकियाया गया।
अस्पताल में हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार, पुलिस और पीएसी बल के साथ वहां पहुंचे तो कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में फिर हंगामा हो गया। एक महिला ने कोतवाली प्रभारी को चप्पल मार दी। यहां फिर से भाजपाईयों ने हंगामा किया तो पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे कुछ युवा भाजपाई घायल हो गए।

इसकी सूचना पर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, विधायक कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, उप्र सहकारी बैंक के अध्यक्ष तेजवीर सिंह, प्रदेश मंत्री विजय तिवारी, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी और राजू यादव आदि अस्पताल पहुंच गए और पूरी वृंदावन कोतवाली को निलंबित करने की मांग को लेकर अनशन प्रारंभ कर दिया।
मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसडीएम क्रांतिशेखर सिंह, एमवीडीए के वीसी/मेला अधिकारी नगेंद्र प्रताप आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है।