हाथरस। जल ही जीवन है। हमको जल की बर्बादी को रोकना चाहिये। इसके लिए सबसे बढ़िया और बेहतर तरीका है लोगों को जागरूक करना। आने वाले दिनों में जल के दोहन को अगर नहीं रोका गया तो अगली पीढ़ियों के लिए जल के कारण दिक्कतें पैदा होंगी।
यह उद्गार रुई की मंडी स्थित प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री कन्हैयालाल जी महाराज शीतल पेय जल सिस्टम को आम लोगों के लिए मंदिर व्यवस्थापकों को समर्पित करते हुए रोटेरियंस ने व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने लोगों के जल के दोहन (बर्बादी) को रोकने की अपनी की। साथ ही बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर लोगों से उचित दूरी, समय-समय पर हाथ धोते रहने और आवश्यकता पर ही घरों से सतर्कता के साथ निकने की अपील की। इससे पूर्व ठाकुर जी का भोग लगा कर वितरण किया गया।
इस मौके पर पवन कुमार अग्रवाल, बौ. ब्रजमोहन शर्मा, अशोक रावत, राकेश गोयल, राकेश बंसल, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद सलूजा, ओपी सलूजा, राकेश गौड़, सतीशचंद्र गोयल, ऋषि बंसल आदि रोटेरियन बंधु मौजूद थे।
