डेंगू, मलेरिया नियन्त्रण में कोविड कमांड सेंटर निभा रहा भूमिका

ब्रेकिंग न्यूज़

रोकथाम और बचाव के लिए जनता को दिए जा रहे हैं संदेश

कंट्रोल रूम से कोरोना के मरीजों की तरह ही सवाल किए जा रहे कि आपको मलेरिया या डेंगू के लक्षण तो नहीं? लक्षण हैं तो क्या करें

मथुरा। जनपद में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए स्थापित कोविड कमांड सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित इंटीग्रेटेड को कोविड कमांड सेंटर द्वारा कोविड -19 की तर्ज पर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु कार्य लिया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने कोविड कमांड सेंटर (आई सी सी सी )में नोडल अधिकारी के रूप में डॉ आलोक कुमार एवं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जितेंद्र सिंह को नामित किया हुआ है।
सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह, (जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी) ने बताया कि कोविड़ कमांड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी 3 पालियों में लगी हुई हैं। इन पाली में ड्यूटी कर रहे कर्मियों द्वारा डेंगू मरीजों के पास फोन करके प्रतिदिन उनकी तबीयत के बारे में पूछा जा रहा है। निगरानी समितियों को भी फोन करके एक्टिव किया जा रहा है। डेंगू मलेरिया से बचाव एवं सावधानी हेतु संदेश दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन ,आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित लाभार्थियों के पास भी कॉलिंग कराई जा रही हैं।

Spread the love