बिजली चोरी से चलता मिला आरओ प्लांट,चार अन्य जगह मिली चोरी, लाखों का जुर्माना संभावित

टॉप न्यूज़

मथुरा। लक्ष्मीनगर सब डिवीजन एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीनगर बलदेव रोड स्थित श्रीजी धाम लोहवन बगीची क्षेत्र में बिजली चोरी से आरओ प्लांट चलते पकड़ा है। करीब 24 किलोवाट लोड मिला। अतिरक्त केबल बरामद की गई है। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर भी टीम ने चोरी पकड़ी है। टीम में एसडीओ सचिन द्विवेदी,जेई सुशील कुमार,जेई विजिलेंस किशन के अलावा विजिलेंस टीम एवं बिजली कर्मी मौजूद रहे कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। बिजली चोरी में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। कार्रवाई से एसई विजय मोहन खेड़ा,एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन को अवगत कराया गया है। मुख्य अभियंता मथुरा जोन एसके जैन के अनुसार बिजली चोरी रोको एवं बकाया वसूली अभियान चल रहा है।

Spread the love