रालोद ने मेरे साथ की वायदा खिलाफी: चौ. अनूप सिंह

टॉप न्यूज़

भरतलाल गोयल

मथुरा। रालोद ने मेरे साथ जो वायदा खिलाफी की है, जनता कभी माफ नहीं करेगी।
रालोद हाईकमान के फैसले से आहत पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह का शनिवार को धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि जब हाई कमान को ऐसा फैसला लेना था तो उनको मुगालते में क्यूँ रखा। श्री चौधरी ने कहा कि इस बार के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पूर्व मुझे विधानसभा के चुनाव के लिए आश्वस्त किया था। इसी आधार पर मैंने इस बार अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश नहीं की। पार्टी मेरे राजनीतिक कैरियर से खिलवाड़ कर रही है। इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने साफगोई में कहा, जब वह 2016 में पंचायत अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बिना किसी भेदभाव और जातिवाद के पूरे जनपद में 100 करोड़ से ज्यादा के ऐतिहासिक विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया था। ऐसे गांवों में आज भी उनके विकास कार्य की शिला पट्टिका गवाह हैं, जहां आज तक किसी नेता ने झाँक कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि समय समय पर उन्होंने पार्टी फंड में भी जितना हो सकता था, उससे ज्यादा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि यह तो जिले की जनता सब जानती है कि विकास पुरुष कौन है। गलत निर्णय का सबक खुद जनता सिखा देगी।

Spread the love