फरह के 20 से ज्यादा गांवों में किया तूफानी जनसंपर्क
– नोटों की माला भी पहनाई जगह जगह
मथुरा। बलदेव विधानसभा से रालोद की उम्मीदवार बबीता देवी के जनसंपर्क अभियान को पंख लग गए हैं। बीते दिन फरह के 20 से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी अनूप सिंह ने कहा कि यदि रालोद उम्मीदवार जीती तो जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने के प्रयास होंगे। श्री चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल में ,विकास,को इतिहास बनाया है। यह जनता से छुपा नहीं है। बबीता देवी को आपके अथाह आशीर्वाद की जरूरत है। विकास के लिए भी । इस मौके पर गांव सरूर पुर में मीना देवी ने एक हजार रूपए भेंट किए । नरेंद्र सिंह राणा ने 1100 रुपये भेंट किए । गांव सनोरा में बन्नो प्रधान ने 1100 भेंट किए। मक्खन सिंह (सलेमपुर) ने इक्यावन सौ रूपए भेंट किए। ठा० श्याम सिंह जी ने गांव रौसू में इक्यावन सौ रूपए भेंट किए। वर्तमान प्रधान गांव जलाल ओमप्रकाश ने 1100रूपए भेंट किए। गांव पींगरी के पूर्व प्रधान कालीचरण ने 1100 रूपए प्रदान किए। पूर्व प्रधान पप्पू
ने भी 1100 भेंट किए। गांव नगला विसू की गुड्डी देवी ने
2100 देकर प्रत्याशी को सम्मानित किया।
गांव दौलत पुर में वीरेंद्र सिंह प्रधान ने ग्यारह सौ रूपए, रहीम पुर में ठा. हाकिम सिंह तरकर ने इक्कीसौ और पूर्व प्रधान फतिहा गजेंद्र प्रधान ने 1100 रूपए भेंट कर रालोद पदाधिकारियों और प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया।