विश्राम घाट क्षेत्र की परखी बिजली व्यवस्था, कराया सुधार कार्य

टॉप न्यूज़

 -एसडीओ कैंट ने किया टीम सहित किया निरीक्षण, कमियों को कराया दूर  

-बॉक्स के पास दिख रही केबिल को कराया सही, ट्रांसफार्मर कराए चेक

मथुरा। यम द्वितीया पर्व से पूर्व बिजली व्यवस्थाओं का निरीक्षण रविवार को एसडीओ कैंट द्वारा टीम सहित किया गया। यहां कमियों को दूर करने के निर्देश के साथ सुधार कार्य भी कराया गया।

यम द्वितीया पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ हो गया है। कोरोना के कारण भीड़ कम है। इसी क्रम में बिजली सप्लाई मेनटेन रखने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए गए हैं। एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा ने जेई सत्येन्द्र मौर्या के साथ बंगालीघाट एवं विश्रामघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। ट्रांसफार्मर एवं बॉक्सों को देखा। क्षेत्र में बॉक्स के पास ऊपर दिख रहीं केबिलों को सही कराया। ट्रांसफार्मर चेक कराए गए, लोड देखा गया। ट्रांसफार्मर के आस-पास सफाई भी कराई गई। छोटी-छोटी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।

स्पष्ट कहा कि यम द्वितीया पर सप्लाई मेनटेन रहनी चाहिए। बगैर स्वीकृति के शट डाउन न दिया जाए। साथ ही एक टीम यहां रहेगी। फॉल्ट आने पर यह टीम तुरंत फॉल्ट को सही करेगी। एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा के अनुसार बिजली विभाग की टीम यहां मौजूद रहेगी। निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

Spread the love