वृंदावन। वृंदावन क्षेत्र में फर्जी इंजीनियर एवं कर्मचारी बनकर बिजली चेकिंग प्रकरण में जूनियर इंजीनियर ने तीन के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
गत दिवस कृष्ण साधक ट्रस्ट के पीछे बटाला गली रंगजी मंदिर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा बिजली चेकिंग करने की सूचना संविदा कर्मी धर्मेन्द्र गोस्वामी ने विभागीय क्षेत्रीय इंजीनियर को दी थी। चेकिंग के दौरान लोग अवैध वसूली भी कर रहे थे बताया गया। इस पर क्षेत्रीय इंजीनियर दीपक कुमार टीम सहित पहुंचे और फर्जी तरीके से बिजली चेकिंग करने वालों से पूछा तो वह चुप रहे। चेकिंग कर रहे हर प्रसाद शर्मा से अनुमति पत्र मांगा गया तो वह भागने लगे। एक को टीम ने पकड़ लिया और अन्य भाग जाने में सफल रहे। जेई दीपक कुमार ने वृंदावन पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक शर्मा निवासी जमुनापार, हरप्रसाद शर्मा निवासी हंसराज कॉलोनी एवं एक अन्य के खिलाफ दर्ज कर ली है।