-पंजाबी रसोई-चाचा रेस्टोरेंट का टीम ने किया निरीक्षण, लगाई सील
-खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिकायत पर निरीक्षण कर भरे खाद्य पदार्थों के नमूने
-नहीं मिली सफाई व्यवस्था, एक ही जगह बनता मिला नॉन वेज और वेज खाद्य पदार्थ
मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक रसोई एवं एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। कमियां मिलने पर पंजीकरण/ लाइसेंस निरस्त कर दोनों जगह सील लगवा दी। अग्रिम आदेशों पर कारोबार बंद रखने के निर्देश दिए।
नवागत अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन ने टीम के साथ शिकायतों पर सिविल लाइन स्थित पंजाबी रसोई का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था नहीं मिली। सामान अस्त व्यस्त था। यहां नॉन वेज का कारोबार होता है। कमियां मिलने पर दुकान पर सील लगवा दी और खाद्य पंजीकरण निरस्त कर दिया। इसके बाद टीम चाचा रेस्टोरेंट पर पहुंची। यहां लोगों की आस्था से खिलवाड़ होता मिला। एक ही स्थान पर नॉन वेज एवं वेज बनता मिला। सफाई के साथ अन्य कमियां भी मिलीं। यहां भी पंजीकरण निरस्त कर इस पर सील लगवा दी। रेस्टोरेंट से लाल मिर्च, ग्रेवी एवं पनीर का सैंपल लिया। विभाग की कार्रवाई खाद्य विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।
—यह रहे मौजूद
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमनाथ आदि अधिकारी मौजूद थे।
सिविल लाइन क्षेत्र में दो खाद्य विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। पंजाबी रसोई एवं चाचा रेस्टोरेंट पर कमियां मिलने पर सील कर पंजीकरण निरस्त किया गया है। सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
–डा. गौरी शंकर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग