– योग्य चिकित्सकों ने दाहिनी जांघ की प्लास्टिक सर्जरी कर ग्रामीण की जान बचाई
फरह। फरह सीएचसी न केवल एफआरयू है अपितु आदर्श सीएचसी भी है। इस मायने में कि यहां अन्य के मुकाबले काम बोलता है।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ रामबीर के पर्यवेक्षण में योग्य डाक्टरों की टीम ने कस्बे के एक 41 वर्षीय ग्रामीण की प्लास्टिक सर्जरी कर जान बचाई।
सारस्वत पाडे का ग्रामीण सोनू पुत्र महेश सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और समस्या बताई। डाक्टरों ने ग्रामीण के पैर की जांच करायी। जांच में त्वचा में अत्यधिक संक्रमण मिला। जिसका उपचार सर्जरी थी। केंद्र पर सर्जन डॉ
अभिषेक वत्स ने ग्रामीण के दाहिने जांघ की प्लास्टिक सर्जरी की। केंद अधीक्षक डॉ रामबीर सिंह ने बताया कि पूरी एहतियात के साथ ऑपरेशन किया गया। ग्रामीण अब स्वस्थ्य है। सर्जन डॉ अभिषेक ने कहा सर्जरी के अलावा कोई चारा शेष नहीं था। इस मौके पर डॉ अनुराग गुप्ता, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।