-उपभोक्ताओं को घर के निकट सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी राशन की दुकानों पर भी होंगे बिजली के बिल जमा
मथुरा। सरकारी राशन की दुकानों पर भी बिजली के बिल जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में राशन डीलरों को प्रशिक्षित किया गया है। बिल जमा करने से सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया को समझाया गया।
विद्युत वितरण मंडल मथुरा कार्यालय में अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय एवं अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग ने बैठक मेंं बिजली बिलों को राशन की दुकानों पर जमा करने की शासन की योजना के बारे में अवगत कराया। पूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय ने भी राशन डीलरों को आवश्यक जानकारी दीं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी राशन की दुकानों पर अब बिजली के बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे लोगों को बिजली बिल जमा करने की परेशानी से निजात मिलेगी। समय पर बिल भुगतान करने से मिलने वाली छूट का भी लाभ ले सकेंगे। इस योजना के सम्बन्ध तकनीकी ट्रेनिंग शहर क्षेत्र के राशन डीलरों को जौनी के द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलरों को हंसराज के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।