उप्र में भगवान श्री परशुरामजी की साधना भूमि एवं सनातनी मंदिरों को जोड़ने के लिए रथ यात्रा का आयोजन होगा:- प. सुनील भराला

टॉप न्यूज़

रिचा शर्मा

वृन्दावन। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं दो दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन वर्ग में विभिन्न राष्ट्रहित के बिन्दुओ एवं राजनैतिक व आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के उपरांत समापन हुआ | राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्ता प. श्री अजय कुमार झा जी राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं संस्थापक प. श्री सुनील भराला जी अध्यक्ष / राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ |
प. सुनील भराला जी संस्थापक राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं अध्यक्ष / राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जोर देते हुए कहा कि दिनांक 13-15 जनवरी 2023 श्री परशुराम कुंड दर्शन तीर्थ यात्रा में हजारों लोग अरुणाचल प्रदेश के जनपद लोहित तेजू में श्री परशुराम कुंड का दर्शन करेंगे | चाइना बॉर्डर पर स्थित श्री परशुराम कुंड पर श्री परशुराम जी के नाम पर 75 हेक्टेयर भूमि पर अग्निवीरों के लिए एकाडमी बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ जिससे पूर्वोत्तर भारत में बड़ा केंद्र बने | अरुणाचल प्रदेश में नाका पर श्री परशुराम कुंड दर्शन हेतु जो कोटा परमिट की व्यवस्था है उसे ख़त्म कराने हेतु गृहमंत्री भारत सरकार को पत्राचार किया जायेगा | राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा देश भर के 1 लाख मंदिरों में मूर्ति स्थापित करने का जो निर्णय लिया गया है वह अत्यंन्त सराहनीय है | यह हर्ष का विषय है कि भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि से मथुरा वृन्दावन से इस पुनीत कार्य का शुभारम्भ हुआ है |


श्री अजय कुमार झा जी राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने कार्यकारिणी को अवगत कराया श्री परशुराम विश्वविद्यालय स्थापना हेतु जमीन की खोज की जा रही है | परशुराम धाम मेरठ मंडल के बागपत के पुरा महादेव गाँव में 108 फीट ऊँची बन रही है जिसके निर्माण कार्य का देख रेख श्री एस.के. शर्मा जी राष्ट्रीय सह संयोजक एवं श्री राजेश्वर डे जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकरिणी कर रहे है, जिसका 2023 में शुभारम्भ किया जायेगा | राष्ट्रीय परशुराम परिषद संगठन की अनुशांगिक इकाई परशुराम स्वाभिमान सेना एवं परशुराम शक्ति वाहिनी युवाओ एवं महिलाओ के सशक्तिकरण का कार्य तेजी के साथ कर रही है | राष्ट्रीय परशुराम परिषद का 12 राज्यों में गठन हो चुका है शेष राज्यों का गठन कर

सेना एवं शक्ति वाहिनी को रचनात्मक करने का कार्य किया जायेगा | प्रदेश के अध्यक्ष संगठन को मजबूती प्रदान करने के दृष्टिगत 30 दिनों के भीतर राज्यों में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित करे |
श्री सूर्यकान्त केलकर जी राष्ट्रीय संयोजक भारत रक्षा मंच RSS के वरिष्ठ प्रचारक ने स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व को कमजोर करने वाले इतिहास के शिखंडी ब्राह्मणों को इतिहास के पन्नो से अलग करना चाहिए, इन लोगो के द्वारा इतिहास में जो गलतियाँ की है वह अत्यंत दुखद एवं अक्षम्य है | राष्ट्रीय परशुराम परिषद को उसका प्रतिकार कर जो जो ऐसी अशोभनीय चीजे है उसका बहिष्कार करना चाहिए |
प्रोफ़ेसर जे.एस. भारद्वाज जी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से विभिन्न महापुरुष एवं अवतारों के बारे में पाठ्यक्रम में पढाया जाता है ठीक उसी प्रकार से भगवान श्री परशुराम जी के जी द्वारा लोक कल्याण के लिए किए समुद्र के तबाही से बचाने के लिए उसे पी लेना, कोकर्ण में फरसे के ऊपर राज्य बसाना, नारी सम्मान के लिए अद्भुद कार्य करना, 21 बार पृथ्वी पर अत्ताइयों के जुल्म से पृथ्वी को मुक्त कराना, ऋषियों मुनियों के रक्षार्थ हेतु किए गए कार्यों को पाठ्य क्रम में शामिल कराने का प्रयास राष्ट्रीय परशुराम परिषद को करना चाहिए|
श्री श्री तुलसी जी महराज राष्ट्रीय संयोजक धर्माचार्य प्रकोष्ठ रा.प.प. ने कहा कि वर्तमान समय में आदिपुरुष मूवी में श्री हनुमान जी को एक इस्लामिक लुक दिया गया और महापंडित रामण के बारे में उल्टा सीधा चित्रण और उनके पुष्पक विमान को गलत तरीके से दिखाया गया है जोकि हिंदुओं की संस्कृति और इतिहास पर कुठाराघात है अगर सरकार द्वारा जल्द ही इस फिल्म को बैन नहीं किया गया तो परशुराम स्वाभिमान सेना सड़कों पर आंदोलन के लिए उतरेगी |
राजपुरोहित आचार्य श्री मधुर जी राष्ट्रीय सह संयोजक धर्माचार्य प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के 1 लाख मूर्तिया बनवाई जा रही है | राष्ट्रीय परशुराम परिषद का उद्द्येश्य है कि भारत के समस्त मंदिरों में भगवान श्री परशुराम जी के मूर्ति का स्थापना किया जाय, जिस हतु आवश्यक कार्यवाही किये जा रहे है |
श्री अनुज शर्मा जी राष्ट्रीय संयोजक आईटी प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में कहा की राष्ट्रीय परशुराम परिषद एप्लीकेशन पर महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है राष्ट्रीय परशुराम परिषद का एप बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही इसका शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | श्री शर्मा जी ने अवगत कराया कि सदस्यता ग्रहण करने हेतु साधारण सदस्यता शुल्क 10 रूपये और सक्रिय सदस्यता शुल्क 100 रूपये है |
श्री मुकेश भार्गव जी राष्ट्रीय संयोजक श्री परशुराम तीर्थ यात्रा ने अपने संबोधन में कहा कि दिनांक 13-15 जनवरी 2023 को श्री परशुराम धार्मिक तीर्थ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसमें परिषद के पदाधिकारियों सहित हिंदू सनातनी कार्यकर्ताओं को परशुराम कुंड दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा जिसके लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय परशुराम परिषद एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा |

 डॉ वेदव्रत त्रिपाठी जी ने कहा कि दिनांक 13 नवंबर 2022 को  काशी में राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के जन्म स्थली तपोस्थली युद्ध स्थली से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर श्री परशुराम जी के जन्मस्थली की उद्घोषणा की जाएगी |
बैठक में मुख्य रूप से श्री डी.डी. शर्मा जी, श्री धर्मवीर कपिल शर्मा जी मार्गदर्शक रा.प.प., श्री अजय भारद्वाज जी राष्ट्रीय संयोजक परशुराम स्वाभिमान सेना, डा. पूनम पाराशर झा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम शक्ति वाहिनी, श्री विनोद शर्मा जी, श्री सवितुर वरेडियम जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, श्री कैप्टन राज द्विवेदी जी प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, श्री सुरेश कौशिक जी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, श्री कामख्या पाण्डेय जी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्री महानंद बाजपेयीजी, श्री के.के. द्विवेदी जी, श्री कमलाकर द्विवेदी जी प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री परशुराम शर्मा जी क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज, श्री नवीन गौड़ जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, श्री राजेश शर्मा जी जिलाध्यक्ष मथुरा स्वाभिमान सेना, सेना डा. दक्षिता जी राजस्थान, श्री अंशु भारद्वाज जी, श्री रामफल जी हरियाणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे |
Spread the love