रमेश सैनी बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष

देश

मथुरा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मथुरा जनपद की राजनीति को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री डॉक्टर राजपाल कश्यप एमएलसी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश ने रमेश सैनी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। समाजसेवी रमेश सैनी के मनोयन पर सैनी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। रमेश सैनी ने राजनीति में कदम रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से पिछड़े वर्ग को जोड़ते हुए पिछड़ों के हितों के लिए जाति जनगणना व समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।
रमेश सैनी के पिछड़ा वर्ग के मथुरा महानगर अध्यक्ष के बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारियों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों ने प्रहलाद यादव, संजय यादव, देवकीनंदन कश्यप, ओमपाल सैनी, मनीष आजाद डा. वकील कुरैशी, सुधाकर यादव, यशपाल सिंह, रत्न, जगदीश प्रसाद निषाद, दाऊदयाल शर्मा, मोनू ठाकुर, गुड्डी ठाकुर, डा. राजेन्द्र प्रसाद लोधी, रामबाबू पंडा, अनिल निषाद, हप्पू यादव, विजय यादव, राजीव यादव, डा. राजकुमार सैनी, अनिल सैनी, कन्हैया लाल सैनी, जसवंत सिंह कुशवाहा, भगवान सिंह सैनी रालवाले, राहुल सैनी, नत्थीलाल सैनी, मुकेश सैनी, पीतम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, कमल सिंह निषाद, संतोष सैनी, ब्रजलाल सैनी, बुद्दी लाल सैनी, भगवान दास सैनी, डा. संतोष सविता, बनवारी लाल सविता, नूरसिह कुशवाहा, आकाश बाबू, मुकेश सैनी, कैलाश सैनी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Spread the love