- राम रथ यात्रा से मथुरा हुआ राम मय
- रथ यात्रा का जगह- जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
मथुरा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जन जागरण हेतु मथुरा महानगर में राम रथ यात्रा का शुभारंभ श्रीकृष्ण जन्मस्थान से किया गया। प्रातः 11:00 योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर पूजन के पश्चात रथ यात्रा डीग गेट, मंडी रामदास, चौक, स्वामी घाट, होली गेट ,आर्य समाज, जनरल गंज, यमुना पुल, लक्ष्मी नगर, बलदेव मोड , लोहवन, महावन ,गोकुल, रमणरेती, बैराज होते हुए कदंब विहार, रांची बांगर, काशीराम आवासीय कॉलोनी, टाउनशिप तिराया, औरंगाबाद ,वेटरनरी कॉलेज, सिविल लाइन, टैंक चौराहा, मयूर विहार होते हुए धौली प्याऊ हनुमान मंदिर पर पहुंची । रथ यात्रा ने सायं 6:30 बजे विश्राम किया।
रथ यात्रा में शामिल राम भक्त एक ही नारा एक ही नाम- जय श्रीराम जय श्रीराम, बच्चा- बच्चा राम का जन्म भूमि के काम का, राम मंदिर निर्माण में – जन- जन का सहयोग हो, रामलला हम आएंगे- मंदिर वहीं बनाएंगे आदि गगनभेदी नारों उदघोष करते हुए समस्त धर्म प्रेमी जनता से मंदिर निर्माण में समर्पण तथा सहयोग करने का आग्रह कर रहे थे । रथ यात्रा के समय संपूर्ण वातावरण केसरिया मय हो गया । यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की मूर्ति आकर्षक साज-सज्जा के साथ विराजित थी। राम रथ समस्त धर्म प्रेमियों के मन को हर्षित कर रहा था।
राम रथ यात्रा में विभाग प्रचारक गोविंद, अभियान प्रमुख अमित जैन ,सह अभियान प्रमुख कमल कौशिक, महानगर अभियान प्रमुख विजय बंटा सर्राफ,योगेश आवा, रविकांत गर्ग, विनोद अग्रवाल सुपारी वाले, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, मुकेश खंडेलवाल, चेतन पाराशर ,डॉ० संजय, लालचंद, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, कपिल शर्मा, विजय बहादुर सिंह, माधव पुलकित आदि प्रमुख अभियान समिति के पदाधिकारी जनसंपर्क करते चल रहे थे । संपूर्ण नगर में अनेकों स्थानों पर महिला एवं पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर ठाकुर जी की आरती उतारी। यात्रा का विश्राम श्री राम जी की आरती करके प्रसाद वितरण से हुआ।