– रामलीला कमेटी ने साफा बांधकर किया स्वागत और सम्मान
भरतलाल गोयल
फरह। सपा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पण्डित दीपक गौड ने कहा कि राम हमारी संस्कृति के पुरोधा हैं,प्रतीक है।
श्री गौड गोवर्धन के पलसों गांव में राम लीला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा कि भगवान राम ने मानव समाज के मूल्य स्थापित किये। समाज को मर्यादा में रहना सिखाया। त्याग,सत्य और ईमानदारी,भ्रातत्व की भावनाओं से समाज और राज्य को ओतप्रोत किया। उन्होने कहा कि आज हम उन मूल्यों को विसारते जा रहे है। जब जब समाज मूल्य विहीन होता जाता है,,उसका पतन सुनिश्चित हो जाता है। इस अवसर पर राम लीला कमेटी और सरंक्षक ने साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर लीला कमेटी के सदस्यों के अलावा सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे।