हेमा मालिनी ने संसद में उठाया ब्रज के सांझी कलाकारों की बेहतरी का मुद्दा

टॉप न्यूज़

मथुरा। जनपद मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान ब्रज की संस्कृति के वाहक कलाकारों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ब्रज के सांझी कलाकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल से जानकारी मांगी।
बुधवार को अपने संबोधन में सांसद हेमामालिनी ने कहा है कि देश के सभी कलाकारों को वस्त्र उत्पादों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनमें बिहार के मधुबनी पेन्टर्स भी शामिल हैं। सांसद ने कहा कि मैं केंद्रीय वस्त्र मंत्री से पूछना चाहती हूं कि क्या ऐसी ही कोई योजना मथुरा-वृंदावन के कलाकारों के लिए भी है, जो सांझी कला में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा है कि सांझी कला ब्रज की पारंपरिक कला है, जो भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से संबंधित है।
उन्होंने कहा है कि कला क्षेत्र और कलाकारों की कुछ गंभीर समस्याएं हैं। मैं स्वयं कलाकार होने के नाते कलाकारों की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं। कलाकारों के सामने अस्तित्व का संकट है। कोरोना महामारी की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से वह अपनी जीविका के लिए कला छोड़कर दूसरे छोटे-मोटे काम करने को मजबूर हैं। सांसद हेमामालिनी ने कलाकारों को पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की सरकार से मांग की है।

Spread the love