-सीओपी वितरण पर जमकर हुई राधा की तारीफ
-वक्ता बोले, जनहित में राधा का कर्म
हाथरस। कानून के क्षेत्र में कर्म का मतलब है वकालत। वकालत का सामाजिक स्तर पर समझे जाने वाला अर्थ अक्सर यह लगाया जाता है कि किसी ऐसे व्यक्ति का पक्ष रखना, जिसको न्याय की दरकार हो। खुशी है कि आज आप उस मुकाम पर पहुंचे हैं कि न्याय के मंदिर में आप किसी का पक्ष रख पायेंगे।
यह उद्गार इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सीओपी कार्ड वितरण के मौके पर व्यक्त किए। श्री शर्मा ने इस मौके पर बार कौंसिल प्रत्याशी राधा यादव के इस सराहनीय कृत्य की भी जमकर तारीफ की। कि वह नवोदित वकीलों को सर्टीफिकेट और सीओपी उपलब्ध करा रही हैं।
इस मौके पर श्री देवेश दीक्षित एडवोकेट के अलावा माधव सिंह, रवि कुमार, मनीष कुमार, विशाल भारत, अनुज कुमार शर्मा, तरुन वार्ष्णेय, सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि को सर्टीफिकेट व सीओपी राधा यादव एडवोकेट द्वारा दिये गये।
अवसर पर मनोज शर्मा, शेर सिंह बघेल, राजू यादव, संदीप चौधरी, त्रिलोकी शर्मा, राधे लाल, सत्य प्रकाश, ललित किशोर वार्ष्णेय, अमित, कृष्णा, राहुल पाठक, रॉकी, सुदर्शन शर्मा, लक्ष्मी नारायण भट्ट, जवाहरलाल पिप्पल, योगेन्द्र, प्रताप राघव, नरेश, मदन मोहन गौड, राधा यादव, गौरव सिंह, योगिता, नीतू गोड, मनु भट्ट आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।