अन्तर्राज्जीय सीमा पर बहुउददेशीय हब विकसित किया जायेगा- पुलकित खरे

टॉप न्यूज़

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उत्पादन संगठन के कार्यों की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली। बैठक में उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषि उत्पादन संगठन खेती से जुड़े ढांचागत सुविधाओं जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस, पैकेजिंग यूनिट, राइस मिल, ऑयल मिल आदि के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का लाभ ले सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी कृषि उत्पादक संगठन से वार्ता उनके कृषि उत्पादन कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सभी कृषि उत्पादन संगठनों को सक्रिय रुप कार्य करते हुए व्यवसायिक कृषि उत्पाद तैयार करें, कृषि उत्पाद जैसे जैविक खाद, सीड आदि की ब्रांडिंग करते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उसकी बिक्री करें।
जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को कृषि उत्पादन संगठनों को कृषि संबंधित विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बकरी पालन, मछली पालन, आलू से उत्पाद चिप्स सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों से एफपीओ संगठन की आय बढ़ाने के सुझाव मांगे।
इसी क्रम में अन्तर्राज्जीय/अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों की सीमा पर बहुउददेशीय हब विकसित किये जाने संबंधी बैठक हुई। बैठक में पडोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों/नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, किसान मण्डी, पर्यटन, मनोरंजन आदि की उच्च स्तरीय सुविधायें विकसित करने हेतु अधिकारियों से सुझाव लिये गये।
मथुरा में राजस्थान बॉर्डर लगता है, जहां से सैकडों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटक केन्द्र, सोशल कल्चरल हब, होटल, यात्री निवास, पर्यटक आवास, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि निर्माण किये जायेंगे। उक्त क्षेत्र में विभिन्न सुविधायें जैसे बस स्टैण्ड, टेªक पार्किंग, सर्विसिंग, ओपन एयर जिम, ओपम थियेटर, स्पोटस कॉम्पलेक्स आदि का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, नगर मजिस्टेªट सौरभ दुबे, एसपी ग्रामीण, उप निदेशक कृषि आरके माथुर, जिला पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, कृषि उत्पादन संगठन के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love