पं. राधाबिहारी गोस्वामी प्रथम स्मृति समारोह: ब्रज भाषा के साहित्यकार पं. राधागोविंद पाठक पं. राधाबिहारी स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

टॉप न्यूज़

मथुरा। आकाशवाणी के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक व सार्वभौमिक व्यक्तित्व के धनी पंडित राधाबिहारी गोस्वामी का प्रथम स्मृति समारोह गोविन्द नगर स्थित सर्वेश्वरी सदन में सुदामाकुटी वृन्दावन के श्रीमहंत महामंडलेश्वर अमरदास महाराज के सानिध्य में , पंडित अमित भारद्वाज के निर्देशन व यश गोस्वामी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ । समारोह का शुभारंभ में पं. शशांक पाठक, आनंदवल्लभ शास्त्री व सौरभ शास्त्री द्वारा स्वस्तिवाचन के बाद गोस्वामीजी की छवि के समक्ष श्रद्धापुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुंबई के डायरेक्टर नवीन शर्मा द्वारा उनके जीवन दर्शन पर बनाई गईं डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण हुआ । महाराजश्री ने कहा कि संत समाज में भी गोस्वामी जी का अत्यंत आदर सम्मान था। ज्योतिषाचार्य कामेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने भाव व्यक्त करते हुए कहा की सार्वभौमिक व्यक्तित्व के धनी थे , अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि वह अत्यंत सरल मिलनसार व ब्रज भाषा के माधुर्यमय चितेरे थे, हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि वह केवल केवल आकाशवाणी के उद्घोषक ही नही वरन पांडित्य, अध्यात्म व सामाजिक क्षेत्र में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा, मथुरा दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिकारी आर के त्रिपाठी व सहायक निदेशक आकाशवाणी यतेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि हमने उनके मार्गदर्शन में कार्य कर अनुभव प्राप्त किया है, विदुषी कीर्ति किशोरी, कल्याण दास अग्रवाल, एस के जोशी, डा. नीति सिंह सहित अनेक लोगों उनके संस्मरण सुनाए । सामारोह में गोस्वामी जी के प्रति श्रद्धा आदर व प्रेम रखने वाले लोगों के आगमन से हाल खचाखच भर गया, उम्मीद से अधिक लोगों का आगमन ने आयोजकों को अचंभित कर दिया शायद यह गुसाईं जी के प्रति प्रेम की परिणति थी। इस अवसर पर बलदेव निवासी ब्रज भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि पंडित राधागोविन्द पाठक को पंडित राधाबिहारी स्मृति सम्मान से सामारोह सलाहकार पंडित अमित भारद्वाज, यदुनंदन गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, पं सोहनलाल शर्मा व योगेश द्विवेदी ने ने दुशाला ओढ़ाकर, माल्यार्पण, श्रीफल व समान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह की संपूर्ण व्यवस्था धीरज गोस्वामी ने संभाली व कुशल मंच संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका रश्मि शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से मनोज कौशिक, राजेश शर्मा, दिनेश कौशिक, रामगोपाल शर्मा, कीर्ति कौशिक, नारायण शर्मा,अनिल सारस्वत, गौरवकांत शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों ने सहभागिता की

Spread the love