मथुरा। विद्युत कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति उ प्र के बैनर तले कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी, अलोकतांत्रिक, दमनकारी एवं उत्पीड़नकारी रवैये के विरोध में तथा विद्युत कर्मचारियों/अभियंताओं की जायज मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की शाखा ने कैंट पर धरना-प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू किया। शाम को होलीगेट तक मशाल जुलूस निकाल नारेबाजी की और एकजुटता का परिचय दिया।
प्रांतीय आहवान पर मंगलवार को कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया। कैंट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बीच हुई सभा में अभियंता संघ के सचिव सचिन द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान मे ऊर्जा प्रबंधन की स्वच्छाचारी एवं हिटलरशाही नीति पर तत्काल विराम लगाकर कार्य का बेहतर वातावरण बनाया जाए। जूनियर इंजीनियर संगठन से क्षेत्रीय अध्यक्ष इ. प्रमोद कुमार ने बताया की तेलंगाना ,पंजाब , राजस्थान की भाति संविदा कार्मिकों को नियमित किया जाय। संघर्ष समिति के जनपद संयोजक मोहन बाबू आर्या ने कहा कि कार्मिकों को मिलने वाले पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए।
जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर•अशोक यादव ने बताया की विद्युत बोर्ड के विघटन के समय कार्मिकों को पूर्व मे मिल रहे न्यूनतम तीन प्रोन्नत पदों का समायबद्ध वेतनमान बहाल किया जाय। सभा अध्यक्ष इंजी.एनपी सिंह ने बताया कि बेहतर उपभोक्ता सेवा व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सेवा कार्य संचालन हेतु मानको के अनुरूप संसाधन यथा मैन, मनी एवं मैटेरियल की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उत्पीड़न हो बंद
अभियंता संघ से शाखा सचिव इंजी.• संजय कुमार ने बताया की कार्मिकों के साथ बड़े पैमाने पर हुए उत्पीड़न को तत्काल समाप्त किया जाय। संविदा संवर्ग से गणेश तोमर ने कहा कि विभाग मे ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर संविदाकर्मियो को सीधे विभाग से वेतन दिए जाएं।
टी जी•-2 संवर्ग से कृष्णवीर ने कहा कि की सरकारी कर्मचारियों को पूर्व की भांति मिल रहे एलएमवी-10 की सुविधा इत्यादि को यथावत जारी रखा जाए।
मशाल जुलूस
सभा के बाद शाम को सभी बिजली इंजीनियरों एवं कर्मचारियों ने कैंट कार्यालय से टैंक चौराहा और होलीगेट तक मशाल जुलूस निकाल कर एकजुटता का परिचय दिया।
यह रहे मौजूद
सभा में इंजी अजय गर्ग, इंजी.प्रभाकर पांडेय,इंजी.सुबोध शर्मा,इंजी.सचिन शर्मा, इंजी.वीरेन्द्र सिंह,इंजी.अरविंद कुमार,इंजी.गौरव गुप्ता, संदीप वार्ष्णेय, इंजी•संजय कुमार, इंजी.•अशोक यादव , इंजी• रवि मौर्य ,इंजी मनीष प्रजापति , कर्मचारी संघ से विजय कुमार , मोहन बाबू, एस एन अरोड़ा आदि के अलावा सभी सेवा संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।