–जीएलए मैनेजमेंट में साउथ अफ्रीका की प्रोफेसर का व्याख्यान
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के अकादमिक कोलाबोरेशन एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा आयोजित वेबिनार में यूनिवर्सिटी ऑफ क्वाजुलू नेटल वेस्टविले कैंपस डर्बन साउथ अफ्रीका में फैकल्टी ऑफ़ इन्फाॅर्मेशन सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजी की सीनियर लेक्चरर डाॅ. उपासना गीतांजलि सिंह ने ‘ट्रांजिशनिंग टू ऑनलाइन लर्निंग‘ विशय पर छात्रों के साथ ज्ञान साझा किया।
डाॅ. उपासना ने छात्रों को अपने अनुभव साझा करते हुए ऑनलाइन लर्निंग एवं मैनेजमेंट सिस्टम की महत्वता के बारे बताते हुए कहा कि वर्तमान में छात्रों के अंदर अच्छी रीडिंग, राइटिंग स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, टेक्निकल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, मोटिवेशन आदि की बहुत जरुरत है। छात्रों से मोटीवेट रहने के कई विभिन्न उपाय साझा किए। छात्रों को 16 मैनेजमेंट टिप्स भी बताये, जिससे वो ऑनलाइन शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा आनंद ले सकेंगे। उन्होंने छात्रों को बताया कि वह कैसे अच्छे डिजिटल नागरिक बन सकते है।
डॉ. सिंह ने छात्रों को कोविड़ 19 से पड़ने वाले प्रभाव और अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जितना प्रभाव रोजगार पर इस महामारी में पड़ा है और लोगों रोजगार गए हैं, उससे कहीं ज्यादा आने वाले समय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। अब स्थितियां बदल रही हैं। लोग स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। इसी समयानुसार छात्रों को भी अपने आप में बदलने की जरूरत है।
विभागाध्यक्ष डॉ. विकास त्रिपाठी ने डॉ. उपासना गीतांजलि सिंह का स्वागत किया और छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाया। सेशन के अंत में एसोसिएट डीन अकादमिक कोलाॅबोरेषन प्रो. दिलीप कुमार शर्मा ने ऑनलाइन एजुकेशन की विशेषताओं और उसके प्रभावों पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि आगे भी छात्रों मोटीवेट करने के लिए ऐसे वेबिनार आयोजित किए जायेंगे। इसके लिए छात्रों को आश्वश्त किया। उन्होंने बताया कि जीएलए विष्वविद्यालय में ऑनलाइन एजुकेशन का उपयोग पूर्ण स्तर पर हो रहा है और छात्र भी इसका पूरा लाभ उठा रहे हैं।
कार्यक्रम का पूर्ण संचालन एवं अतिथियों का परिचय हिमानी कौशिक ने कराया।