लखनऊ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह को प्रतिष्ठित एमराल्ड लितरेती नेटवर्क द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिव्यूअर का अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रोफेसर सिंह को जर्नल आफ एशियन बिजनेस स्टडीज के शोध पत्रों के रिव्यु के आधार पर दिया गया है। उल्लेखनीय है प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह विश्व के प्रतिष्ठित जर्नल्स में जिनमें स्प्रिंगर नेचर, ऐलसेवियर, एमराल्ड पब्लिकेशन्स के विश्वस्तरीय जर्नल्स के शोधपत्रों को रिव्यू करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी उनको प्रतिष्ठित वेब ऑफ साइंस द्वारा उत्कृष्ट अवार्ड से नवाजा गया था। उनके कई विश्व स्तरीय जर्नल्स में के शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रोफेसर मानस पांडे, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ राम नारायण ने उन्हें बधाई दी है।