कालोनियों में भी निकला जुलूस
मथुरा, ईद-ए-मिलादुन्नबी पर रविवार को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। बरसात के कारण जुलूस में भीड़ कम दिखाई दी। शहर की विभिन्न कोलोनियों में भी जुलूस निकाला गया। जुलूस का जगह जगह पुष्प् वर्षा कर स्वागत और प्रसाद का वितरण किया गया।
ईद-ए-मिलादुन्नबी बाराबफात मोहम्मद सहाब का जन्म हुआ था,जिन्होंने समूची दुनिया को शांति का पैगाम दिया था। यह पर्व पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों पर रौशनी और प्रसाद का वितरण करते हैं।
रविवार को 12 रवीउल अव्वल के मौके पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल लल्लहो आलेह वसल्लम की शान में शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरूआत जेबा मस्जिद मनोहरपुरा शुरू हुई और यह भरतपुर गेट, घीया मण्डी, चैक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट होते हुए दरेसी रोड से जेबा मस्जिद मनोहरपुरा पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। बरसात के कारण जुलूस में भीड़ कम नजर आई। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जुलूस में शामिल नहीं हो सके। शहर की नव विकसित कालोनियों में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। भूतेश्वर स्थित नवनीत नगर कालोनी का जुलूस मस्जिद फैजान-ए-रजा से मौलाना इमरान के नेतृत्व में निकाला गया। कालोनी में जगह जगह पुष्प् वर्षा कर जुलूस का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस में वहाब मिस्त्री, शहाबुदृदीन ट्राली वाले, सम्मो मिस्त्री, नन्हे खां, रहीस, राजू, कयूम, इकबाल मुल्लाजी, तैयव अली, ताहीर अली, मुस्तफा अली, मशारिब अली, इजहान अली अड्डू, इरफान, अकरम, नदीम, भूरा, वसीम, साजिद, रिजवान आदि शामिल हुए।