प्रियंका गांधी वाड्रा ने की राजकुमार रावत को जिताने की अपील

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मथुरा की जनता के नाम खुला पत्र लिखकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजकुमार रावत को वोट देने की अपील की है।
उन्होंने सोमवार को जारी किए आपने खुले पत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके यहां मथुरा वृंदावन नगर निगम में निकाय चुनाव हो रहे हैं। आपके विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों से आपके शहरी क्षेत्र की तमाम सुविधाओं का भविष्य तय होना है। मथुरा वृंदावन वासियों ने सदैव ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व सोच को अपना प्रेम व समर्थन दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व विधायक राजकुमार रावत अधिकृत प्रत्याशी हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि राजकुमार रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Spread the love