प्राइवेट चिकित्सकों ने यमुना मिशन के सहयोग से तुलसी वन में लगाए पौधे

मथुरा समाचार

मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट चिकित्सकों ने गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर यमुना मिशन के सहयोग से आकाशवाणी मोक्षधाम स्थित तुलसी वन क्षेत्र में पौधारोपण किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण के दौरान निजी चिकित्सकों ने संकल्प लिया कि देश-भर में पौधारोपण आंदोलन की गति दी जाएगी। अपील की कि वह कम से कम तीन पौधे अपने आसपास रोपित करें और इस धरा को हरा भरा बनाने में भरपूर योगदान दें। इसी के साथ मथुरा आईएमए के कई सदस्यों ने अपने अपने नर्सिंग होम के पास तीन से पांच पौधे लगाए और संकल्प लिया कि जितने भी लोगों के संपर्क में आएंगे, उन्हें पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यमुना मिशन द्वारा विकसित तुलसीवन और आसपास के अन्य क्षेत्र को देखकर प्राइवेट चिकित्सक खासे अविभूत नजर आए। चिकित्सकों ने कहा कि वह यमुना मिशन द्वारा किए गए इस क्षेत्र के कायाकल्प से अचंभित हैं। उन्होंने यमुना मिशन केे कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डा. नगेंद्र गौड़, सचिव डा.शिशिर अग्रवाल, डा.अशोक अग्रवाल, डा. बीबी गर्ग, डा. देवेंद्र कुमार, डा. राजीव मित्तल, डा. शोभित गुप्ता, डा. आशीष गोपाल, डा. पवन अग्रवाल, डा. बीके अग्रवाल, डा. निर्विकल्प अग्रवाल, डा. विवेक अस्थाना, डा. पंकज यादव, डा.मधु अग्रवाल, डा.आदेश शर्मा डा. अनुराग गुप्ता, डा. झूमि यादव आदि चिकित्सक मौजूद रहे। आई एम ए उपाध्यक्ष डा. गौरव भारद्वाज ने सभी को डॉक्टर डे पर बधाई दी है।

Spread the love