मथुरा। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने रिटायरमेंट से पहले ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन की अभिलाषा को पूरी करेंगे। वह 27 जून सोमवार को वृंदावन आएंगे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इस आगमन कार्यक्रम में राष्ट्रपति करीब 3 घंटे मथुरा में रहेंगे। जून माह के शुरुआती दिनों में बांके बिहारी मंदिर के एक सेवायत ने राष्ट्रपति को बांके बिहारी मंदिर आने का न्योता दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर जून माह के आखिरी सप्ताह में आने का वादा किया था। बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 18 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार 9:45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वृंदावन पहुंचेंगे। इसके बाद 10:15 बजे राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति करीब 30 मिनट बांके बिहारी मंदिर में रहेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन जाएंगे और वहां निवास करेगी विधवा माताओं से मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते महिला आश्रय सदन के समीप 5 हेलीपैड बनाए गए हैं। राष्ट्रपति के आगमन से 1 दिन पूर्व रविवार को वायु सेना की टीम हेलीपैड की जांच के लिए वृंदावन आएगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मथुरा में डेरा डाल दिया है। जिला प्रशासन राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।