मथुरा। राष्टपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी बेटी के साथ सोमवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर दर्शन किए। मंदिर के द्वार पर चैतन्य विहार स्थित महिला सदन की पांच माताओं ने राष्ट्रपति का राधे राधे के साथ अभिवादन किया।
सोमवार को वृंदावन आगमन के दौरान राष्ट्रपति और उनके परिवार ने तकरीबन आधे घंटे बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रायफल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ थे।