ब्रजरज उत्सव की पूरी हुई तैयारी, डीएम-एसएसपी ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

बृज दर्शन

मथुरा। मंगलवार से शुरू होने जा रहे 11 दिवसीय ब्रजरज उत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ मेला स्थल का जायजा लिया।
सोमवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को मेला की तैयारी के साथ अतिथि कलाकारों के कार्यक्रमों की जानकारी दी। अवगत कराया कि मेला में स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
दिनांक 05 नवंबर को मेला का उद्घाटन शाम साढ़े चार बजे होगा। छह बजे आशुतोष राणा की प्रस्तुति हमारे राम होगी। मेला में झूले, हस्तशिल्प, खानपान, एक जनपद एक उत्पाद आदि स्टॉल लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। मंचीय पंडाल में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस दौरान सुरक्षा पहलुओं पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने रेलवे ग्राउंड संपर्क मार्ग की स्ट्रीट लाइट के लिए अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार को निर्देशित किया। साथ ही बंदरों की समस्या को लेकर लंगूरों की तैनाती, उनके कटआउट लगाने के भी निर्देश दिए। पार्किंग, पेयजल और शौचालय के इंतजाम करने के साथ इनके साइनेज लगाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा को एंबुलेंस सहित चिकित्सकीय टीम का शिविर मेला में कैंप लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने कुछ स्टॉल जागरूकता कार्यक्रमों के लिए पांच विभागों को आवंटित करने के लिए कहा। इस पर तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने सहमति जताई।

        
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों को सम्मेलन जैसे कार्यक्रम मेला स्थल पर आयोजित करने का सुझाव स्वास्थ्य, पंचायती राज, जिला उद्योग आदि को दिया। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त योगानंद पांडेय, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा सहित जिला उद्योग, ट्रैफिक, अग्निशमन, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों सहित स्वयं समाज सेवियों के पदाधिकारी अनंत शर्मा, उमेश शर्मा, अनूप शर्मा आदि मौजूद थे।
बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने धौली प्याऊ रेलवे ग्राउंड पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Spread the love