-कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया समाधान
-फरह क्षेत्र में टीम ने पकड़ी बिजली चोरी
मथुरा। ऊर्जा मंत्री के गांव गांठौली सहित कई जगह विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समस्याओं का निस्तारण कर बकाएदारों से संपर्क साधा और बकाया राशि जमा करने की अपील की।
रविवार को गोवर्धन डिवीजन के गांव गांठौली में क्षेत्रीय इंजीनियरों द्वारा कैंप लगाया गया। यहां टीम ने बकाएदारों के घरों पर दस्तक दी और नोटिस थमाए। नोटिस चस्पा भी किए। फरह क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आठ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। देहात के दलौता,धनौता,फरह,कोसी आदि स्थानों पर कैंप लगे। एसई विनोद कुमार ने कृष्णानगर में लगे कैंप का निरीक्षण् किया। यहां उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। एक्सईएन सचिन कुमार गुप्ता,एसडीओ रमेश सोनी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व शनिवार को कैंट परएसई विनोद कुमार,एक्सईएन राजवीर सिंह,एसडीओ कंैट अंशुल शर्मा द्वारा समस्याएं सुनीं और उसका निस्तारण कराया गया। साइड बी, नंदगांव आदि स्थानों पर भी शिविरों का आयोजन किया। सर्दी के कारण कम उपभोक्ता पहुंचे। किसी की बिल अधिक की समस्या थी तो किसी की मीटर तेज चलने की शिकायत थी। किसी को बिल नहीं मिल रहे तो कहीं बिल गड़बड़ आ रहे। इधर उपकेन्द्र फरह क्षेत्र में विजिलेंस के साथ फरह क्षेत्र की टीम ने तड़के चेकिंग की और बिजली चोरी पकड़ी। रहीमपुर के दीनदयालधाम में,ओल,छाता,बरसाना, भरनाकलां के कुंजेरा,नंदगांव,चौमुहां आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। 90 से अधिक बकाएदारों की बिजली कटवाई। अंदर लगे मीटरों को बाहर किया। डोर-टू-डोर संपर्क कर बकाया वसूली को संपर्क किया।