प्रोजैक्टर पर प्रधानों को दिखाया ई-ग्राम स्वराज्य का पोर्टल

टेक न्यूज़

-छाता फरह में आयोजित हुई दो दिवसीय ट्रेनिंग

मथुरा। ई ग्राम स्वराज्य योजना के तहत बुधवार को फरह और छाता में प्रधानों और सचिवों को पीएफएमएस की ट्रेनिंग कराई गई। इसमें ट्रैनरों द्वारा प्रोजेक्टर के जरिये ई ग्राम स्वराज्य और पीएफएमएस की बारीकियां बताई गईं। खाते को डीएस सी करना,भुगतान करने और पैसा प्राप्त करने वाले ऑप्शन को बताया गया। मनरेगा कैसे होगा,इसके बारे में भी प्रकाश डाला। प्रोजैक्टर पर कंप्यूटर के ओपेन करने से लेकर उसमें पीएफएम एस भुगतान प्रणाली को समझाया गया। हालांकि अधिकांश प्रधानों के लिये ये शब्द अटपटा था। वे इसका मतलब कतई नही समझ पा रहे थे। अनेक बुजुर्ग और कम पढे लिखे प्रधान तो पूरी तरह से अनभिज्ञ थे। इस मौके पर ट्रैनर के अलावा एडीओ पंचायत,कंप्यूटर ओपरेटर जगदीश राणा व सभी प्रधान तथा सचिव मौजूद रहे। दूसरी ओर छाता ब्लॉक में ट्रैनर कौशल शर्मा ने ट्रेनिंग प्रदान की और प्रधानों को कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी देते हुए डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारे में बताया। इस मौके पर एडीओ पंचायत ने प्रधानों को ट्रेनिंग के लिये मोटीवेट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *