किसान नेता रामबाबू कटेलिया को मनाने के रातभर के प्रयास हुए फेल, तो सुबह डीएम एसएसपी ने मांट टोल पर की वार्ता

टॉप न्यूज़

बाजना। भारतीय किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में बीते 2 दिसम्बर से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।
शनिवार की पूरी रात प्रशासनिक अफसर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को मनाने में लगे रहे। लेकिन उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसके बाद किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया के साथ मांंट टोल पर डीएम और एसएसपी की वार्ता हुई।
किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया ने धरने के 11वें दिन नौहवारी-नरवारी क्षेत्र के 5 दर्जन से ज्यादा गांवों में बाइक रैली निकालकर शासन-प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराया। दिन छिपते ही स्थानीय शासन-प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गए। रात तकरीबन 11 बजे तक एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान व सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने कटैलिया को मनाने की कोशिश की। जिसके बाद रात 11:30 बजे एसपी देहात श्रीशचंद्र सहित तमाम आला अफसर कटैलिया को लेकर गांव पचहरा पहुंचे। जहां विवादास्पद मामले की जांच की। करीब 3 घंटे नाली विवाद व जमीन की पैमाइस चलती रही। पचहरा निवासी राजकुमार जाटव के अनुसार रात 3:30 बजे किसान नेता रामबाबू कटैलिया आला अधिकारियों के साथ गाड़ी में बैठकर गए हैं। लेकिन सुबह कटैलिया धरना स्थल पर नहीं दिखे। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को बातचीत करने के लिए मांट टोल पर बुलाया है। उधर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस द्वारा उठाये जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। रविवार सुबह से ही धरना स्थल पर लोग जुटने लग गए हैं।

Spread the love