मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बस लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए

मथुरा समाचार

लूट के 57,800 रुपये और असलाह किए बरामद, अंधेरे का लाभ उठा तीन साथी भाग जाने में सफल रहे
मथुरा। सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 89 पर टैंटीगांव पुल पर बस लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लूट के 57,800 रुपये, 2 मोटरसाईिकल, एक एक्टिवा स्कूटी, 2 मोबाइल, 2 तमंचे, 4 कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है।
मंगलवार सुबह तड़के चार बजे प्रभारी निरीक्षक सुरीर राजीत वर्मा चेकिंग कर रहे थे, उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि पांच अप्रैल को सुरीर में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस रोककर लूट करने वाले बदमाश सुरीर के हरनौल अंडरपास के समीप मौजूद हैं। इस सूचना पर सुरीर पुलिस ने योगेश पुत्र वीरी सिंह निवासी ककरेटिया राया, दुष्यंत उर्फ कान्हा पुत्र राजन सिंह निवासी हवेली राया और गौरव पुत्र सुरेश यादव निवासी रुक्मणि विहार वृंदावन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके तीन साथी नीरज पुत्र शिवसिंह, नरेश पुत्र सरवर और भोलू पुत्र विजेंद्र निवासीगण गढ़ी रूपा राया अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे थे।

Spread the love