पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसी कलां में कोसी कस्बा प्रभारी मनिंदर सिंह और इस्पेक्टर प्रमोद कुमार पवार की तरफ से पत्रकारो की मीटिंग क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाई गई। जिसमें कोसी के सभी सम्मानित पत्रकार मोजूद रहे। वही कुछ लोग केवल छपास के चक्कर मे हीरो बनना चाह रहे जिनको किसी भी धर्म की जानकारी नही हो। वो माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है। जो हिन्दू मुस्लिम के नाम पर एक दूसरे के प्रति जहर उगल रहे है। उनके लिये चेतावनी ही नही कोसी पुलिस की तरफ से चेतावनी भी है कोसी की शांत फिजा को ग्रहण लगाने की कोशिश नही करे, ऐसा करने वालो के खिलाफ बहुत सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी पत्रकारो को भी आग्रह किया कि बो भी कोई विंना ठोस सूचना के कोई भी खबर न चलायें। पूरी जानकारी कर लें। असामाजिक लोगो के खिलाफ सभी को एकजुटता दिखानी होगी। सभी पत्रकारो ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
वही बताया कि कोसी के पत्रकारो ने 2012 के दंगे में अहम भूमिका निभाई थी जिन्होंने दोनो समाज को एक छत के नीचे बैठाकर एक अलख जगाई थी जो कि कोई भी दोनो समाज को बिठाने में असफल रहा था जिन्होंने दोनो पछो को बिठाकर एक जुटता का परिचय दिया था बेसे ही कायम रखा रहना चाहिये। वही कोसी के सभी पत्रकार मोजूद रहे। जिनमे नवीन गोयल भूमेश रुहेला , देव शर्मा , सोनू सिंघला , करन कुमार , चिन्टू भार्गव , हसीन रोनक , लोकेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल , राहुल सक्सेना , इंद्रजीत गौत्तम , पवन अग्रवाल विजय शर्मा , सहित सभी पत्रकार मोजूद रहे।