मथुरा। अब दिल्ली या किसी और बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं। सिटी हॉस्पीटल, मथुरा में प्लास्टिक सर्जरी का उपचार सम्भव हुआ है इससे जिले के लोगों को कहीं बाहर जाकर सर्जरी के लिए भटकाना नहीं पड़ेगा साथ ही अनुभवी डॉक्टर टीम के द्वारा यह सम्भव हुआ है।
सिटी हॉस्पीटल, मथुरा के डायरेक्टर डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपचार अनुभवी डॉ. डिम्पी शर्मा के द्वारा चेहरे पर चोट व फ्रैक्चर, चेहरे के कैंसर (गाँठ की सर्जरी), जले के निशान, कटे होठ व तालू, कटे अंगो का पुनः जोड़ना, नए अंगो का पुनः निर्माण, स्तन की सर्जरी, कटी व जटिल नसे, जन्म जात चेहरे एवं शरीर की बनावटी खराबी, पुराने घाव व नासूर डायलिसिस के लिए फिस्टुला, जले हुए मरीज का इलाज, कैंसर के बाद की रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी, शरीर की चर्बी को कम करना, टैटू को हटवाना, पुराने जख्म, फैक्चर के साथ जख्म की सर्जरी, स्किन कैंसर की सर्जरी, हाथ की चोट व अन्य नुक्स का उपचार किया जाता है।