जगह-जगह लगाए, एक दूसरे को तोहफे में दिए- ‘पौधे’

बृज दर्शन

मथुरा। पर्यावरण दिवस पर कैंट बिजलीघर, जयगुरुदेव, नवादा आदि बिजलीघरों एवं कार्यालयों में अधिकारी, इंजीनियर एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। यहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। एक्सईएन मनीष गुप्ता, एसडीओ अंशुल शर्मा, एसडीओ गजेन्द्र सिंह आदि के निर्देशन में पौधे लगे। अधिकारियों ने स्वयं भी पौधे लगाए और पौधारोपण करने की अपील की। चीफ इंजीनियर एवं एसई शहरी आनंद प्रकाश ने भी पौधारोपण करने की अपील की और बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा।

पर्यावरण दिवस पर मसानी स्थित पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पौधे बांटे गए और अपील की कि वह अपने-अपने घरों में पौधे लगाएं। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करें।
केएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कोरोना से ठीक हुए मरीजों ने घर जाने से पहले पौधारोपण किया। इस मौके पर कॉलेज के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। डाक्टर भूदेव सिंह के अनुसार यह अच्छा कदम है। घर जाने से पहले मरीजों को पौधे लगाने चाहिए,जिससे वातावरण सही रहेगा और अच्छा संदेश भी जाएगा।

Spread the love