पायरेसी हब बन रहा है कोसी कलां

मथुरा समाचार

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। कोसीकलां आजकल चर्चाओं में हो रहा जो हमेशा नकली कारोबारी में शिरू सेही अव्वल रहा है ऐसा ही आज मामला देखने को मिला दिल्ली की नार्को टेक्स की टीम की छामामार कार्यवाही हुई कुछ दिन पहले चोरी की गाड़ियों को कभी हथियारो को लेकर हमेशा वहारी राज्यो की पुलिस हो या ओर कोई भी बिभाग हो हमेशा कोई ना कोई कार्यवाही करता है ऐसे ही आज कोसी कला में दिल्ली की नार्कोटेक् की टीम आई और उन्होंने एक गोदाम पर छामामार कार्यवाही की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिवन्धित दवाई को लेकर एक टीम दिल्ली से लगभग दर्जनों लोगों के साथ आई और चिन्हित गोदाम पर कार्यवाही करते हुए गोदाम पर ताला जड़ कर अपनी कार्यबाही कर ते हुए दो लोगो को अपने साथ ले गई और लोगो की माने तो ये नकली दवाइयों का कारोबार कस्वे में खूब फल फूल रहा है लोकडाउन में भी इन नकली कारोबारीयो ने की कोई कसर नही छोड़ी वही लोगो का कहना है जब ऐसे कारोबारी भोलेभाले लोगो को नकली माल सही माल के पेसो में बेकन्गे तो क्या होगा वही जानकारों का कहना है ये कार्यबाही जो बहार की पुलिस और अधिकारी कर रहे है वो लोकल स्तर पर भी हो सकती है लेकिन सुविधा शुल्क के चक्कर मे नही हो पाती है जबकि पैसे भी लोग असली समान के लेते है और नकली माल देते है जबकि ये कार्यबाही राज्यकर्मचारियो को भी करनी होगी जानकारों की माने तो लोकडाउन में ही नही उससे पहले भी इस गोदाम पर कार्यवाही वहार से आये अधिकारियो ने की है उसके बावजूद भी लोग मांन नही रहे है जानकारी में आया है की मालिक इतने शातिर है जो पैसे के दम पर अपनी दुकान पर कार्यकरने वालो को सौपकर अपनी इतिश्री पूरी कर लेते है।

Spread the love