मथुरा। अच्छा कार्य करने वाले एंबुलेंस पायलटों को सीएमओ कार्यालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही उनको प्रशस्ति पत्र दिया। केक भी काटा गया। सभी को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
रविवार को पायलट दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 108 एवं 102 एंबुलेंस के चालक आए। पहले इस दिवस पर केक काटा गया और सबको खिलाया। इसके बाद मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने,समय से एंबुलेंस पहुंचना एवं विशेष कार्य आदि के लिए बरसाना एंबुलेंस के पायलट शिशुपाल, गोवर्धन के जसवंत सिंह, फरह के नरेन्द्र कुमार, जिला अस्पताल के नुमान अख्तर, राया के अनिल कुमार,सुरीर स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एंबुलेंस के पायलट अवधेश कुमार को कंट्रोल रूम प्रभारी डाक्टर भूदेव सिंह ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया। सभी से अपील की कि वह और मेहनत से कार्य करें,जिससे उनका अगले वर्ष सम्मान हो। सूचना मिलते ही समय पर मरीज तक पहुंचें और उसे अस्पताल तक पहुंचाएं। एंबुलेंस प्रोग्राम मैनेजर गौरव त्यागी ने बताया कि 102 एवं 108 एंबुलेंस पर 180 पायलट एवं ईएमटी तैनात हैं। सभी एंबुलेंस कर्मी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। मरीज का जीवन बचाने के लिए समय पर उनतक पहुंचना एवं अस्पताल में भर्ती कराना है,जिससे उसका जल्द से जल्द उपचार शुरू हो सके। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिन कुमार ,रोहिताश आदि मौजूद रहे।