मथुरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडीसिन के जरिए मरीजों को सेवाएं देगा। शासन के निर्देश पर सीएमओ ने चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख शासन ने टेलीमेडीसिन के जरिए मरीजों को परामर्श देने के निर्देश दिए हैं। इससे जहां मरीजों का आवागमन रूक सकेगा, वहीं उनको घर बैठे परामर्श मिल पाएगा।
1- डा.अमिताथ पाण्डे , ई.एन.टी. सर्जन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9412336877 )
2- डा . नीरज अग्रवाल , अस्थि रोग विशेषज्ञ , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9412452747 )
3. डा.रवि माहेश्वरी , चेस्ट फिजीशियन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9837848025 )
4. डा.लालसिंह , अस्थि रोग विशेषज्ञ , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9084563133 )
5. डा.रमेश चन्द्रा , सर्जन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9412561338 )
6. डा.विकास कुमार , सर्जन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9837036624 )
7. डा.अमन कुमार , बालरोग विशेषज्ञ , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9412301427 )
8. डा.राजेन्द्र सिंह , नेत्र सर्जन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-8650321776 )
9. डा.सन्दीप फौजदार , दन्त शल्यक , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9536598730 )
10. डा.धीरेन्द्र कुमार , नेत्र सर्जन , जिला चिकित्सालय , मथुरा ( मो0-9410267604 )