मथुरा। शहर एवं देहात में बिजली बकाया बिल को लेकर कर्मचारियों ने बकाएदारों को मोबाइल पर कॉल करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों द्वारा बकाया लिस्ट टीमों को सौंपी गई है। बकाया सूची के आधार पर शहर एवं देहात में कॉल कर बकाएदारों से अपील की जा रही है कि वह बकाया बिल जमा कर दें। बकाएदारों को निर्धारित समय दिया जा रहा है कि बकाया राशि जमा न करने पर लाइट काट दी जाएगी। वहीं कनेक्शन कटवाने टीमों ने शुरू कर दिए हैं। इधर एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत, एसई प्रभाकर पांडेय एवं एसई राजीव कुमार द्वारा इंजीनियरों से रिपोर्ट मांगे जाने लगी है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन द्वारा भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि कनेक्शन काट बकाया बिल वसूलें।