दो मेडिकल स्टोरों पर नहीं मिले फार्मासिस्ट, दवा बिक्री पर रोक

टॉप न्यूज़

मथुरा। औषधि विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। फार्मासिस्ट न मिलने पर दो जगह दवाओें की बिक्री पर रोक लगा दी। कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में खलबली मची हुई है।
डा. सुरेश उप जिलाधिकारी के आदेश पर औषधि निरीक्षक एके आनंद ने फर्म मैसर्स प्रदीप मेडिकल स्टोर महोली रोड मथुरा का निरीक्षण किया गया| निरीक्षण में बिल बुक का अवलोकन करने पर बिल क्रोनोलॉजिकल क्रम में कटे नहीं पाए गए तथा शैड्यूल एच वन का रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया। संदिग्धता के आधार पर तीन औषधियों का जांच एवं विश्लेषण हेतु नमूना लिया गया। शेष दो अन्य मेडिकल स्टोर मैसर्स राज प्रकाश मेडिकल स्टोर एलआर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर बीएसए कॉलेज के सामने मथुरा एवं प्रवीण मेडिकल स्टोर औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मौके पर बिल बुक में अनियमितता पाई गई तथा शैड्यूल एच वन का रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ना होने की वजह से औषधियों के क्रय विक्रय को फार्मासिस्ट के सत्यापन की अवधि तक रोक दिया गया है। जांच एवं विश्लेषण हेतु दो औषधियो के नमूने लिए गए।

Spread the love