मथुरा फरह पुलिस ने फर्जी कागजातों के बल पर फरह स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की नौकरी हथियाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में धोखाधडी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना फरह अवधेश प्रताप सिंह मय टीम द्वारा थाना हाजा के मु0अ0स0 168/2021धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 में नामजद / वाँछित चल रहे अभियुक्त सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र श्री रामभरोसे लाल निवासी गांव करकौरा थाना रजपुरा जिला सम्भल को मुखविर की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह मथुरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा द्वारा धोखाधडी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर स्वंय के वैयत्तिक लाभ हेतु वर्ष 2000 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम वेरी थाना क्षेत्र फरह मथुरा में फार्मासिस्ट के पद पर में नौकरी प्राप्त कर ली। जांच में फार्मासिस्ट के पद पर फर्जी नियुक्ति पाये जाने के उपरान्त वादी मुकदमा प्रभारी सी0एच0सी फरह मथुरा डा0 श्री रामवीर सिंह द्वारा मु0अ0स0 168/2021धारा 420/467/468/ 471 भा0द0वि0 बनाम सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र श्री रामभरोसे लाल निवासी गांव करकौरा थाना रजपुरा जिला सम्भल दिनांक 20.04.2021 को पंजीकृत कराया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
सतेन्द्र पाल सिंह पुत्र श्री रामभरोसे लाल निवासी गांव करकौरा थाना रजपुरा जिला सम्भल ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 168/2021धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना फरह जनपद मथुरा
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- प्र0निरी0 अवधेश प्रताप सिंह थाना फरह मथुरा ।
- व0उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना फरह जनपद मथुरा ।
- उ0नि0 अभिषेक गुप्ता चौकी प्रभारी टोल प्लाजा महुअन थाना फरह मथुरा ।
- का0 1203 जितेन्द्र रावत थाना फरह जनपद मथुरा ।