जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तुरंत दी जायेगी अनुमति

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की महती आवश्यकता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ऑक्सीजन उत्पादन को प्रोत्साहन दे रहा है। यही कारण है कि जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति अब तुरंत दी जाएगी।
रामेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र ने जानकारी दी है कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे आवेदनों को तत्काल अनुमति प्रदान की जाएगी। जनपद के ऐसे व्यक्ति, जो जनपद मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना चाहते हैं, वे सुसंगत प्रपत्रों के साथ अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, महोली रोड पर जमा कर सकते हैं।

Spread the love