-मथुरा में जुलाई से क्षय रोग विभाग के अभियान
-दिसंबर तक हर महीने क्षय रोग उन्मूलन के लिए संचालित होंगी गतिविधियां
मथुरा। भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन कोविड-19 के कारण राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में आई बाधा को दूर करने के लिए अब जन आंदोलन चलाया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव के अनुसार एक जुलाई से टीबी रोग के खात्मे के लिए जन
आंदोलन कैंपेन की शुरूआत हो जाएगी। इसमें निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेगे। हर
महीने क्रमवार क्षय रोग उन्मूलन के लिए कार्यक्रम होगे।
जुलाई माह में गर्भवती महिलाओं के लिए टीबी पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंचायती राज संस्थाओं और धार्मिक नेताओं के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे और लोगों को
निक्षय शपथ दिलाई जाएगी।
वर्ष 2019-20 और 2021 में चिह्नित किए गए क्षय रोगियों की जियो टैगिंग(रोगी की ऑनलाइन लोकेशन) निक्षय पोर्टल पर अपडेट कराई जा रही है. जिससे कि क्षय रोगियों की मॉनिटरिंग में अप्रत्याशित लाभ मिलेगा।
अगस्त माह में इंडेक्स टीबी रोगी के हाउस होल्ड
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। मलिन बस्तियों में विशेष जांच शिविर व आईसी सामग्री का वितरण किया जाएगा।
दिसम्बर तक के प्रोग्राम
जुलाई में धार्मिक नेताओं के साथ मीटिंग एवं मलिन बस्तियों में कैंप होगे। अगस्त में टीबी की रोकथाम के लिए फेंफड़ों का स्वास्थ्य चेकअप होगा। सितंबर में टीबी व पोषण प्रोग्राम, अक्टूबर में बच्चों एवं युवाओं की सहभागिता, नवंबर- टीबी कैंप का आयोजन और दिसंबर में कंलक शमन कार्यक्रम होगे।