बिल्डिंग की अव्यवस्थाओं से परेशान लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन औरा चमेरा बल्डिंग में सिक्योरिटी से परेशान होकर स्थानीय लोग लोग धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

वहां रहने वाले लोगो का कहना है:- औरा चमेरा बिल्डिंग मे सिक्योरिटी इतनी दुरुस्त हैं कि बाहर से आने जाने वालों की कोई रेख देख सिक्योरिटी नहीं करती। दिनभर सोते रहते हैं बिल्डर के रखे हुए सिक्योरिटी सर्विस सर्वेंट व सिक्योरिटी इंचार्ज कुछ काम नहीं करते। आये दिन औरा चमेरा बल्डिंग मे चोरी की वारदात सामने आई हैं लोगो ने बिल्डर से शिकायत भी की लेकिन औरा का बिल्डर किसी की नहीं सुनता ओर निर्वाचित AOA की टीम ने भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की लोगो का कहना हैं ऐसे चलता रहा तो एक दिन कोई अनहोनी बिल्डिंग मे रहने वाले लोगो के साथ न हो जाए।

रिपोर्ट -अरुण वर्मा

Spread the love