गोकुल में गोकुलनाथ जी मन्दिर न खुलने से लोग परेशान

बृज दर्शन

मथुरा। भगवान कन्हैया की नगरी गोकुल में पुष्टिमार्ग संप्रदाय का मुख्य मन्दिर है गोकुल नाथ जी। इसी मन्दिर के नाम से गोकुल नगरी की पहचान है। देशभर व विदेशों से भी यहां हर वर्ष हजारों तीर्थ यात्री व श्रद्धालु यहां आते है, परन्तु जब से कोरोना लॉकडाउन लगा था, उसी दिन से मन्दिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया है। ब्रज के सभी मन्दिर खुल गयें है परन्तु गोकुल नाथ मन्दिर अभी तक नहीं खुला है। जिससे अपने आराध्य गोकुल नाथ के स्थानीय लोगों को व देश विदेशों के लोगों को दर्शन न होने के कारण बहुत ही दुख है। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित के पास बाहर के श्रद्धालुओं के फोन आते है कि दर्शन खुले की नहीं। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने बताया कि वह भी एक तीर्थ पुरोहित है और उनके यजमानों के भी फोन आते हैं। चेयरमैन संजय दीक्षित ने यह भी बताया की हमारे गोकुल के ज्यादातर तीर्थ पुरोहितों के परिवार गोकुल नाथ मंदिर में दर्शन करने वाले वैष्णवों से चलता है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश सरकार के तीन चार मंत्री गण व उपमुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के कार्यालय के कर्मचारी भी जो की गुजरात के रहने वाले है, वह भी गोकुल नाथ मन्दिर के दर्शन करने के लिए आना चाहते है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो पहले गोकुल के गोकुल नाथ मन्दिर के दर्शन कर गये है, वह भी दुबारा गोकुल नाथ मन्दिर के दर्शन करना चाहते है परन्तु मन्दिर प्रबंधन क्यों मन्दिर नहीं खोल रहा है इस की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित का यह भी कहना है कि जो भी प्रशासन के लोग गोकुल दर्शन करने आते है तो वह गोकुल नाथ मन्दिर की जरूर बोलते है। चेयरमैन संजय दीक्षित ने यह भी बताया की जब हम मन्दिर के मुख्य महाराज से मुलाकात करना चाहते हैं लेकिन मन्दिर प्रंबधन मुलाकात नहीं करवाता है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मांग की है कि हमारे गोकुल के तीर्थ पुरोहितों का ध्यान रखें व जो बाहर से श्रद्धालुओं की दर्शन करने की जो अभी लालसा है, उसे पूरी करें।

Spread the love