मथुरा। फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा नेशनल लेवल ब्यूटी कॉन्टेस्ट फॉरएवर स्टार मिस मिसेज व टीन 2022 में राजविहार कालोनी, नवादा निवासी पायल चौधरी दूसरे नंबर पर रही हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर रेड रोड स्थित होटल मैरियट में आयोजित प्रतियोगिता में खिताब जीतकर पायल काफी खुश है। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर मिस इंडिया जैसे खिताब जीतने के लिए तैयारी कर रही है। उधर खिताब जीतकर मथुरा पहुंचने पर नवादा क्षेत्र के लोगों ने पायल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पायल ने समर्थन के लिए परिचितों, रिश्तेदारों और पड़ौसियों का धन्यवाद किया। पायल फिलहाल बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। पिता का नाम चंद्रपाल सिंह और माता का नाम राजेंद्री देवी है।