गाज़ियाबाद। पायल म्यूजिक बाइट्स द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव ‘नवरस उत्सव 2024’ इस वर्ष कवि नगर रामलीला मैदान, गाज़ियाबाद में भव्यता से मनाया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में ‘नवरस’ के नृत्य, संगीत, और रंगमंच पर आधारित प्रदर्शन हुए, जो दर्शकों को भारतीय कला के नौ रसों (शृंगार, हर्ष, करुणा, रौद्र, वीर, भय, जुगुप्सा, विश्मय और शांति) के माध्यम से एक गहरी और समृद्ध सांस्कृतिक यात्रा पर ले गए।
इस आयोजन में स्थानीय स्तर के 150 बाल कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति से सशक्त मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पद्मश्री कमलिनी जी और नलिनी जी दवारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । इस उत्सव का उद्देश्य न केवल कला का सम्मान करना है, बल्कि समाज में कला के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार भी करना है।कार्यक्रम का संचलन संस्थान की निदेशिका पायल शर्मा और सद्स्यो द्वारा किया गया जहां पर राहुल शर्मा, आदिल खान, वैशाली, वैष्णवी या आचार्य हिमांशु लोधी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अरुण वर्मा
जिला गाजियाबाद